Realme 10 Pro Plus 5G: नमस्कार दोस्तों मैंने एक बार फिर से एक ऐसे मोबाइल फ़ोन को लेकर आये है जिसमे आपको शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी l ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन क बैटरी के बैक-अप को लेकर काफी परेशान रहते है तो इस स्मार्टफोन में बैक-अप से रिलेटेड कोई समस्या नही होगी l
आज हम बात करने वाले है Realme 10 Pro Plus 5G के बारें में इसमें आपको हर वो फीचर्स देखने को मिलेगा जोकि एक महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलता है l आपको बता दें की इसमें 108MP का दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिला है l आपको बताते चलें की ज्यादातर लोग इसके कैमरा क्वालिटी को ही देख कर खरीदने की सोच में है l अगर आप अभी तक एक शानदार कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलास में है तो एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l
Realme 10 Pro Plus 5G
आपको बबाते चलें की Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 Pro Plus 5G को हाल ही में मार्केट में नए फीचर्स के साथ उतारा है जिसमे आपको तरह-तरह के फीचर्स और दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा l इस स्मार्टफोन में केवल एक ही प्रकार का RAM और केवल एक ही प्रकार का स्टोरेज देखने को मिलगा l आपको बता दें की इसमें कोई अलग प्रकार नही देखने को मिलेगा इसका कलर केवल Hyperspace को देखा गया है l
Realme 10 Pro Plus 5G Features (फीचर्स)
बात करें इसके टॉप क्लास के फीचर्स की तो इसमें आपको 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED Display देखने को मिलेगा इसके अलावा इसका प्रोसेसर भी काफी तगड़ा देखने को मिला है इसमें Mediatek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और इसके साथ ही इसमें एंड्राइड 13 वर्जन देखने को मिलेगा l इसके केवल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें सपोर्टेड नेटवर्क 5G, 4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA और GSM है l
Realme 10 Pro Plus 5G Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
आपको बता दें की इसके रियर (पीछे) ट्रिपल कैमरा देखा गया है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और सेकंड्री कैमरा 8MP का Wide Camera है और इसका तीसरा कैमरा 2MP का Macro Camera कैमरा देखने को मिलेगा l अगर बात करें इसके फ्रंट (आगे) कैमरा की तो इसका फ्रंट (आगे) कैमरा 16MP का है l
आपको बता दें की इसमें 4K (at 30 fps) का विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स है और साथ ही 1080p (at 480 fps/120 fps/60 fps/30 fps) और 720p (at 960 fps/240 fps/60 fps/30 fps) का विडियो रिकॉर्डिंग Resolution दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- Realme का 5G फोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा क्वालिटी और 256GB स्टोरेज के साथ! जल्दी खरीदें!(Realme 10 Pro Plus 5G)
Realme 10 Pro Plus 5G Specification (स्पेसिफिकेशन)
Model | RMX3686 |
Color | Hyperspace |
Display Size | 17.02 cm (6.7 inch) |
Operating System | Android 13 |
RAM & Storage | 6GB, 128GB |
Primary / Secondary Camera | 108MP + 8MP + 2MP / 16MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Realme 10 Pro Plus 5G Battery & Price (बैटरी और कीमत)

Battery (बैटरी)
बात करें इसके दमदार बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही इसको चार्ज करने के लिए इसमें 64 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा l अगर आप अपने फ़ोन के बैटरी बैक-अप से ज्यादा परेशां है तो एक बार इसके बारें में जरुर सोचिये l
Price (कीमत)
आपको बता दें की इसकी कीमत अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग है l लेकिन इसकी कीमत रु.22,999 रुपये से शुरुआत होती है l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की Realme 10 Pro Plus 5G के मॉडल में बदलाव के साथ 8GB रैम भी देखने को मिलेगा इसकी कीमत लगभग रु.25,000 के लगभग में हो सकती है l
Realme 10 Pro Plus 5G RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
बात करें इसके रैम और स्टोरेज डेटा की तो अभी Realme 10 Pro Plus 5G में केवल 6GB RAM और 128GB ROM देखा गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसी मॉडल में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज भी देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- Realme C53 Smartphone लॉन्च 108MP कैमरा के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी देंगी एक्सट्रा पावर
यह भी पढ़िए :- अब आएगा सबका बाप Realme 11 Pro Plus 200MP कैमरा और 5G फीचर्स वाले फोन की हुई घोषणा!
यह भी पढ़िए :- 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ iPhone का दुकान बंद कराने आ गया OnePlus Nord CE 4 Lite का 5G phone