Bajaj Pulsar N250: काफी समय पहले से ही Bajaj मोटर कंपनी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, Bajaj ने लोगो को बहुत ही कम कीमत पर अच्छे फीचर्स वाले बाइक प्रदान की है l आज हम Bajaj Pulsar N250 के बारे में बात करने वाले है, आज हम इस आर्टिकल में इसमें मिलने वाले फीचर्स, माइलेज, इंजन और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले है l
नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है, आपको बता दें की बजाज ने एक बार फिर से अपने नए बाइक Bajaj Pulsar N250 को टॉप 5 नए अपडेट के साथ दोबारा मार्केट में उतारा है l इस बार बजाज ने टॉप क्लास के फीचर्स बदलाव किया है जिसे देख ग्राहक को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l अगर आप एक कम कीमत वाली शानदार बाइक की तलास में है तो एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l
Bajaj Pulsar N250 New Look (न्यू लुक)
आपको बताते चले की Bajaj Pulsar N250 का नया लुक लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l लोगो का मानना है की इसका फ्रंट लुक काफी ज्यादा आकर्षक है जिसकी वजह से लोग इसको काफी ज्यादा फ़िराक में है l इसको कुल तीन कलर के साथ लांच किया गया है Glossy Racing Red, Brooklyn Black और Pearl Metallic White कलर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l इसका कुल वजन 162 किलोग्राम है और इसका सीट हाइट 795 मिलीमीटरहै l
Bajaj Pulsar N250 Features (फीचर्स)
Bajaj Pulsar N250 में आपको नया डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर के साथ प्रस्तुत किया गया है l इसके अलावा इसमें फ्यूल टैंक इंडिकेटर, मोबाइल सूचकांक, गियर पोजिशन और टाइम, नॉर्मल ट्रिप मीटर, ऑडियो मीटर, स्पीडोमीटर जैसे जानकारी देता है l इसके अलावा इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स है जोकि इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनता है l रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें तीन तरह के एबीएस स्य्स्तेम्दिया गया है जिसमे रोड, बारिश और ऑफ रोड है l
यह भी पढ़िए :- TVS Raider 125: क्या यह है सबसे सस्ती और सबसे मजबूत बाइक? TVS का धमाकेदार माइलेज के साथ
Bajaj Pulsar N250 Engine (इंजन)
बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 249 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 8750 RPM पर 24.1 bhp का अधिकतम पॉवर और 6500 RPM पर 21.5 nm की अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l इसके साथ ही इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेगा l ज्यादातर लोग इसके शानदार लुक और शानदार माइलेज को देख इसके पीछे भाग रहे है l
Bajaj Pulsar N250 Specification (स्पेसिफिकेशन)
Engine | 249 cc |
Transmission | 5 Speed Manual |
Color | Pearl Metallic White, Brooklyn Black & Glossy Racing Red |
Seat Height | 795 mm |
Total Weight | 162 Kg |
Mileage | 44 Km/l |
Fuel Tank Capacity | 14 L |
Top Speed | 130 Km/h |
Bajaj Pulsar N250 Price & Mileage (कीमत और माइलेज)

Price (कीमत)
बात करें इसके कीमत की तो इसकी कीमत कोई खास नही है जितने कीमत में आप एक सिंपल बाइक खरीदेंगे लगभग उतने ही कीमत में आप इस बाइक को आसानी से अपने घर ला सकते है l आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत रु.1.53 लाख रुपये से शुरुआत होती है l आपको बता दें की इसकी कीमत को दो तरह से विभाजित किया गया है पहला Pulsar N250 Dual Channel ABS जिसकी कीमत रु.1,50,564 है और दूसरी Pulsar N250 Dual Channel ABS (2024) की कीमत रु.1,51,000 रूपए है l
Mileage (माइलेज)
इस बाइक में आपको शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज देखने को मिलेगा, आपको बता दें की इसके आपको लगभग 44 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l लोगो का मानना है की यदि बाइक रोड मोड में चला रहे है तो उस कंडीशन में लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा l
Bajaj Pulsar N250 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम)
बात करें इसके हार्डवेयर सिस्टम की तो इसके हार्डवेयर सिस्टम कोई खास बदलाव नही किया गया है, जो हार्डवेयर सिस्टम इसके पुराने वाले मॉडल में बिलकुल वही हार्डवेयर सिस्टम का प्रयोग किया गया है लेकिन इसके ब्रेकिंग सिस्टम के बहुत से बदलाव किया गया है l इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिलेगा l इसके अलावा इसमें आपको तीन तरह के एबीएस मोड देखने को मिलेगा जिसमे रोड, वर्षा और ऑफ रोड मोड सामिल किया गया है l
यह भी पढ़िए :- ख़ुशख़बरी! Bajaj Pulsar N160 की कीमत पर हुई धमाकेदार गिरावट, अब खरीदें सस्ते में !
यह भी पढ़िए :- आ रही है Honda की नई बाइक Honda SP 160, TVS Apache का खुलेगा पोल, इंजन के साथ उड़ाएगी धुल
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 Bike: हैरान कर देगी आपको इसकी कीमत और माइलेज