Bajaj Pulsar NS400: नमस्कार दोस्तों आज हम Bajaj Pulsar NS400 के बारे में बात करने वाले है, Bajaj ने अपने NS सीरिज में नए बदलाव के साथ भारतीय मार्केट में दोबारा कदम रखने की फ़िराक में है l बताया जा रहा है की Bajaj ने जल्द ही अपने बाइक Bajaj Pulsar NS400 के साथ लोगो के बीच प्रस्तुत होने वाला है l
बताया जा रहा है की इस बाइक को 2024 के मई महीने के लगभग में इसको लांच कर दिया जायेगा l आपको बताते चले की लोग इसके लुक और इसके फीचर्स के बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है l अगर आप एक अच्छी खासी कीमत पर एक सुपर बाइक खरीदना चाहते है तो एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l आज हम इस आर्टिकल में इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले है l
Bajaj Pulsar NS400 New Look
Bajaj Pulsar NS400 की लुक की बात करें तो इस बाइक के लांच होने से पहले से ही इसके लुक और इसके फीचर्स की लोग काफी दीवाना है l बताया जा रहा है की यह बाइक अपने जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक डिजाईन से बाइक इंडस्ट्रीज में धमाल मचाने वही है l आपको बता दें की बजाज की बाइक अपने शानदार लुक और दमदार फीचर्स से शालों से लोगो के बीच अपना दबदबा बनाया हुआ है l
Bajaj Pulsar NS400 Engine (इंजन)
आपको बता दें की इस बाइक में शानदार लुक के साथ दमदार इंजन का सम्मलेन भी देखने को मिलेगा l इसमें आपको 399 cc का एक दमदार इंजन देखने को मिलेगा l Bajaj Pulsar NS400 की तुलना बड़े-बड़े सुपर बाइक से की जा रही है जैसे की KTM 390 Duke से की जा रही है l
आपको बताते चले की कम्पनी के तरफ से अभी इस बाइक की ज्यादा जानकारी नही दिया गया है l अभी कोई खास जानकारी नही दिया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें आपको एक शानदार राइडिंग का अनुभव प्राप्त होगा है l
Bajaj Pulsar NS400 Mileage & Price (माइलेज और कीमत)
Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की इस बाइक में आपको शानदार लुक के साथ 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा l आपको बताते चले की इस बाइक की तुलना जितनी भी बाइक से की जा रही है उन सभी के अपेक्षा इसमें शानदार माइलेज दिया गया है l वैसे बहुत से सुपर बाइक में आपको बहुत ही कम माइलेज देखने को मिलता है लेकिन इस बाइक में ऐसा कुछ नही है l
Price (कीमत)
बात करें इसके कीमत की तो अभी कंपनी के तरफ से इसके कीमत को लेकर कोई निर्धारित मूल्य नही बताया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने वाली है l कंपनी ने अभी इसके एक्सपेक्टेड लांच डेट और इसके बेसिक जानकारी को ही लेगो में शेयर किया है l
Bajaj Pulsar NS400 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम)

आपको बता दें की इसके हार्डवेयर सिस्टम में कोई खास बदलाव नही किया गया है, Bajaj Pulsar NS200 का जो लुक है वही लुक Bajaj Pulsar NS400 में मिलने वह है लेकिन इसके इंजन और इसके फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है l बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के स्साह इस बाइक को लांच किया जा रहा है l
Bajaj Pulsar NS400 Top Feature (टॉप फीचर)
इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि एक सुपर बाइक में देखने को मिलती है l अभी कंपनी के तरफ से कोई खास इनफार्मेशन नही दिया गया है जब भी इसके फीचर्स से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलेगी तो आपको इसी आर्टिकल में दे दिया जायेगा l
यह भी पढ़िए :- KTM के बाद Bajaj Pulsar NS250 में हो सकता है ज़बरदस्त इंजन बदलाव, जानिए डिटेल्स!
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar N150 के नए लुक और शानदार फीचर्स में मिला दमदार इंजन New लुक के साथ