Honda SP 160: नमस्कार दोस्तों आज हम Honda SP 160 Bike के बारे में बात करने वाले है l आये दिन Honda अपने नए नए बाइक को भारतीय बाजारों में पेश करती रहती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है l हौंडा ने अपने नए बाइक Honda SP 160 को दमदार इंजन और किल्लर लुक के साथ भारतीय बाज़ारों में लांच किया l
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बाइक में शानदार लुक के साथ दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा l आपको बता दें की Honda SP 160 Bike की तुलना TVS Apache और Bajaj Pulsar से किया जा रहा है l लोग इसके फीचर्स और इसके शानदार माइलेज को देख और भी ज्यादा पसंद कर रहे है l आज हम इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स, कंटाप लुक और इसमें मिलने वाले माइलेज के बारे में बात किअरने वाले है l
Honda SP 160 New Look (न्यू लुक)
बात करें इसके किल्लर लुक की तो आपको बता दें की इसको लांच होते ही बहुत ही कम समय में यह बाइक लोगो के नजर में आ गयी है, और लोग इसको खरीदने में जरा सा भी हिचकिचा नही रहे है क्योंकि इसमें शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा और इसकी कीमत भी कोई खास नही है l आपको बता दें की इस बाइक को कुल 5 कलर आप्शन के साथ प्रस्तुत किया गया है l
Honda SP 160 Top Feature (टॉप फीचर)
Honda SP 160 Bike में आपको बहुत्बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि केवल 2024 में न्यू मॉडल में देखने को मिलेंगे l आपको बता दें की इसके आधुनिक फीचर्स इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनाता है जोकि लोगो के सुबिधाजनक के लिए इसमें LED टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन और LED हेडलैंप जैसे बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि इस बाइक को और भी ज्यादा खास बनाता है l
Honda SP 160 Engine (इंजन)
Honda SP 160 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 162.71 cc की दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकि 7500 RPM पर 13.27 bhp की अधिकतम पॉवर और 5500 RPM पर 14.58 nm अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है, और साथ ही इसमें BS6 फेश 2 का दमदार इंजन दिया गया है l इसके साथ ही इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है l
Honda SP 160 Specification (स्पेसिफिकेशन)
Engine Capacity | 162.71cc |
Transmission | 5 Speed Manual |
Total Weight | 140 Kg |
Seat Height | 796 mm |
Top Speed | 115 Km/h |
Mileage | 65 Km/l |
Fuel Tank Capacity | 12 L |
यह भी पढ़िए :- Hero Xtreme 125R: सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ, जानिए इसके और फीचर्स के बारे में।
Honda SP 160 Price & Mileage (कीमत और माइलेज)
Price (कीमत)
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत कोई खास नही है जितने कीमत पर आ-प कोई नार्मल बाइक खरीदेंगे उतने ही कीमत पर आप इसको घर आसानी से ला सकते है l आपको बता दें की इसकी शुरूआती कीमत या एक्स-शोरूम कीमत रु.1.18 लाख रुपये से शुरुआत होती है l
आपको बता दें की इसको दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसमे दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है l जिसमे इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1.22 लाख रुपये से शुरुआत होती है l
Mileage (माइलेज)
इस बाइक में कंटाप लुक के साथ दमदार माइलेज भी देखा गया है आपको बता दें की इसमें आपको लगभग 55 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l
Honda SP 160 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर & ब्रेकिंग सिस्टम)
बात करें इसके हार्डवेयर सिस्टम की तो इसका हार्डवेयर सिस्टम बिलकुल Honda SP 125 से काफी ज्यादा मिलती जुलती है लेकिन आपको बता दें की इसके फीचर्स और इसके इंजन में बहुत से बदलाव किया गया है l
आपको बता दें की इसके फ्रंट व्हील सस्पेंशन में Telescopic का प्रयोग और रियर व्हील सस्पेंशन में Monoshock का प्रयोग किया गया है l इसमें आपको सिंगल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिलेगा और इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 Bike: हैरान कर देगी आपको इसकी कीमत और माइलेज
यह भी पढ़िए :- TVS Raider 125: हार्डकोर राइडर्स का नया प्यार, इसकी स्पोर्टी लुक और माइलेज बना रही है इतिहास