Realme 11 Pro Plus: आये दिन स्मार्टफोन इंडस्ट्रीज में रोजाना कोई न कोई फ़ोन लांच हुए जा रहे है जिससे आम लोगो के लिए बढ़िया स्मार्टफोन चुनना बहुत ही मुस्किल हो गया है l इसी बीच Realme ने भी अपना Realme 11 Pro Plus को भारतीय बाज़ारों में लांच किया है l आपको बता दें की इस स्मार्टफोन में आफो शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ दमदार लुक भी देखने को मिलेगा l
Realme अपने टॉप क्लास के फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के नाम पर बहुत ज्यादा फेमश है, यह कंपनी बहुत ही कम कीमत पर अच्छे-अच्छे फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है l आज हम इसमें Realme 11 Pro Plus के टॉप क्लास फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, बैटरी और कीमत के बारे में बात करने वाले है l
Realme 11 Pro Plus Features (फीचर्स)
आपको बताते चले की Realme 11 Pro Plus में आपको शानदार गेमिंग मोड दिया गया है और इसमें प्रोसेसर में Dimensity 7050 Processor का प्रयोग किया गया है l इसके रियर में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा l बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED दिस्स्प्लय देखने को मिलेगा l इसको दो कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l
आपको बता दें की इस स्मार्टफोन को इ-कॉमर्स वेबसाइट पर एक अच्छा खासा रेटिंग मिला है जिसमे इसके डिस्प्ले और डिजाईन को 4.5 रेटिंग मिला है और कैमरा और बैटरी को 4.2 का रेटिंग मिला है l
Realme 11 Pro Plus Specification (स्पेसिफिकेशन)
Model Number | RMX3741 |
Color | Oasis Green, Sunrise Beige |
Display Size | 17.02 cm (6.7 inch) |
Display Type | Full HD + OLED Display |
Operating System | Android 13 |
RAM & Storage | 8GB, 12GB & 128GB, 256GB |
Supported Networks | 5G, 4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM |
Processor Type / Core | Dimensity 7050 / Octa Core |
Realme 11 Pro Plus Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
Realme 11 Pro Plus में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे इसका मेन (रियर) कैमरा 200MP का है जोकि इस कैमरा बहुत से टॉप फीचर्स के साथ इसको समिलित किया गया है, इसका दूसरा कैमरा 8MP का है और तीसरा कैमरा 2MP का है l आपको बता दें की इसका सेल्फी कैमरा (फ्रंट कैमरा) 32MP का है l आपको बता दें की Realme अपने टॉप क्लास के फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के नाम पर जाना जाता है l
Realme 11 Pro Plus Battery & Price (बैटरी और कीमत)
Battery (बैटरी)
आपको बता दें की इसके बैटरी में कोई खास बदलाव नही किया गया है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा और इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जोकि बहुत ही कम समय में 100% चार्ज की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इस बैटरी को 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट का समय लगेगा l
Price (कीमत)
बात करें इसके कीमत की तो आपको बता दें की Realme एक ऐसी कंपनी है जोकि बहुत ही कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करती है और कम कीमत पर भी शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है l Realme 11 Pro Plus की कीमत रु.23,000 से शुरुआत होती है l आपको बता दें की इसकी कीमत इसके RAM और स्टोरेज पर निर्भर करता है l
Realme 11 Pro Plus RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
Realme 11 Pro Plus में आपको दो तरह के RAM देखने को मिलेगा और दो तरह के स्टोरेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें 8GB और 12GB RAM दिया गया है और 128GB और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा l इसके रैम और स्टोरेज के आधार पर इसकी कीमत को दो तरह से विभाजित किया गया है l
यह भी पढ़िए :- Realme 11 Pro+5G: गरीबों के बजट में पेश हुआ Realme का आकर्षक स्मार्टफोन
यह भी पढ़िए :- 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ iPhone का दुकान बंद कराने आ गया OnePlus Nord CE 4 Lite का 5G phone