TVS Raider 125: क्या यह है सबसे सस्ती और सबसे मजबूत बाइक? TVS का धमाकेदार माइलेज के साथ

TVS Raider 125: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसे बाइक को लेकर आये है जोकि इस समय इसको हर कोई खरीदने की सोच रहा है, हम बात करने वाले है TVS Raider 125 की इसमें आपको शानदार लुक के साथ दमदार फीचर्स से नवाज़ा गया है l आपको बता दें की यह बाइक जबसे लोगो के बीच आया है तबसे लोग इसको खरीदने की सोच में है l

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आज हम बात करने वाले है TVS Raider 125 की जिसमे आपको बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गये है जोकि अन्य बाइक में सायद न देखने को मिलेगी l अगर आप एक कम कीमत पर शानदार बाइक की तलाश में है तो एक बार इस बाइक TVS Raider 125 के बारे में जरुर सोचिये l आज हम इस आर्टिकल में इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स, माइलेज, कीमत तथा आदि के बारे में बात करने वाले है l

TVS Raider 125 Top Model (टॉप मॉडल)

आपको बता दें की TVS Raider 125 के लुक काफी लोगो को पसंद आ रहा है l इस बाइक की कीमत ज्यादा कम होने के कारण और इस्सके शानदार लुक की वजह से लोग इसको ज्यादा पसंद कर रहे है l आपको बता दें की इसको भारतीय बाज़ारों में लांच करने के ज्यादा दिन बाद तक भी लोगो को कुछ दिन पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था l इस बाइक का क्रेज अभी भी ख़त्म नही हुआ है अभी भी लोग इसको उतना ही सर्च करते है जितना पहले करते थे l

यह भी पढ़िए :- TVS Raider 125: हार्डकोर राइडर्स का नया प्यार, इसकी स्पोर्टी लुक और माइलेज बना रही है इतिहास

TVS Raider 125 Engine (दमदार इंजन)

बात करें इसके दमदार इंजन की तो इसमें आपको 124.8 cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकि 75000 RPM पर 11.2 bhp का अधिकतम पॉवर और 6500 RPM पर 11.2 nm का अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है और इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेगा l TVS Raider 125 में आपको कुल 11 अलग-अलग कलर आप्शन के साथ देखने को मिलेगा l इस बाइक की टोटल वजन 123 किलोग्राम है l

TVS Raider 125 Specification (स्पेसिफिकेशन)

Engine124.8
Transmission5 Speed Manual
Total Weight122-123 Kg
Seat Height780 mm
Braking SystemSBT
Top Speed100 Km/h
Mileage59 Km/l
Fuel Tank Capacity10 Liters

TVS Raider 125 Price & Mileage (कीमत और माइलेज)

Price (कीमत)

बात करें इसके कीमत की तो इसकी कीमत कोई खास नही है, ज्यादातर लोग इसके कम कीमत की वजह से ही इसको खरीद रहे है l इस बाइक में आपको हर वो फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि एक सुपर बाइक में देखने को मिलेंगे l आपको बता दें की इसकी कीमत रु.97,054 रुपये से शुरुआत होती है l आपको बता दें की इसके वेरिएंट के हिसाब से इसको कुल चार तरह से इसकी कीमत को विभाजित किया गया है l

VariantPrice
Raider 125 Single Seat – Discरु.97,054
Raider 125 Discरु.97,998
Raider 125 Super Squad Editionरु.1,01,160
Raider 125 SmartXonnectरु.1,06,576

Mileage (माइलेज)

TVS Raider 125 में आपको शानदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेंगे l आपको बता दें की इस बाइक के शानदार माइलेज देख लोग इसको ज्यादा पसंद कर रहे है l TVS Raider 125 में आपको 59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर का देखा गया है l

TVS Raider 125 Feature (टॉप फीचर्स)

TVS Raider 125 में आपको हर वो फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि इस महँगी बाइक में देखने को मिलेंगे l यह बाइक अपने शानदार माइलेज और टॉप क्लास के फीचर्स के नाम पर जाना जाता है l इसमें आपको LED लाइटिंग, LED स्क्रीन, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, USB चार्जर ऑप्शन, क्लॉक, हेलमेट रिमाइंड और सीट के नीचे स्टोरेज जैसे बहुत से शानदार फीचर्स के साथ सवारा गया है l

TVS Raider 125 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम)

बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको रियर सस्पेंशन Monoshock और फ्रंट सस्पेंशन Telescopic देखा गया है l आपको बता दें की इसमें आपको SBT ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा और इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है l

यह भी पढ़िए :- आ रही है Honda की नई बाइक Honda SP 160, TVS Apache का खुलेगा पोल, इंजन के साथ उड़ाएगी धुल

यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS400 Bike: हैरान कर देगी आपको इसकी कीमत और माइलेज

यह भी पढ़िए :- Yamaha MT-15 V2: Yamaha की नई धासु लुक वाली बाइक कीमत में आई धमाकेदार कमी! अब खरीदें सस्ते में

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment